संभल, अगस्त 12 -- चंदौसी बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक सोमवार सुबह अध्यक्ष विनोद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सदस्य भद्रपाल शर्मा को कथित रूप से झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजे जाने के मामले में थाना गुन्नौर पुलिस की कड़ी आलोचना की गई। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और निर्णय लिया कि एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की मांग करेगा। सभा में सुनील कुमार सिंह, नितिन कुमार सिंह, सगीर सैफी, शकील वारसी, राजेश सिंह, मौ. नजर कुरैशी, मौ. इसरार, सचिन गोयल, अभय कुमार, शैलेन्द्र चौधरी, ब्रजेश सिंह सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे। संचालन सचिव तीरथ राज यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...