संभल, सितम्बर 21 -- तहसील के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें फरियादियों में 114 शिकायत दर्ज कराई । जिसमें केवल 14 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो सका हमको समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने के कारण सुबह से ही फरियादियों का तहसील पहुंचना शुरू हो गया था । सुबह 10:00 बजे तक तहसील सभागार में फरियादियों की लंबी लाइन लग गई। दोपहर 2:00 बजे तक फरियादी शिकायत लेकर आते रहे। इस दौरान 114 शिकायत फरियादियों द्वारा दर्ज कराई गई । जिसमें सबसे अधिक राजस्व की 43, पुलिस की 25, चकबंदी की 16, विकास विभाग की 10, खाद्य एवं रसद विभाग की छह, समाज कल्याण की दो, शिक्षा व स्वास्थ्य की एक - एक तथा अन्य विभागों की 25 शिकायत दर्ज कराई गई । जिसमे राजस्व की आठ, पुलिस की दो तथा अन्य की चार शिकायतों...