संभल, जून 4 -- मंगलवार को चंदौसी चौराहे पर नगर पालिका व राजस्व प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। नगर पालिका, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और विनियमित क्षेत्र विभाग की संयुक्त टीम ने नालों और सड़क किनारे किए गए अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त किया। यह कदम शहर के सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। नगर पालिका ईओ डा. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि चंदौसी चौराहा विस्तृत करने की योजना चल रही है। इसके साथ ही यहां सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी, जिससे चौराहे का महत्व और भी बढ़ जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले दो सप्ताह से विभिन्न विभाग मिलकर शहर को व्यवस्थित बनाने का काम कर रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए पहले चेतावनी स्वरूप अतिक्रमण वाले दुकानों औ...