संभल, दिसम्बर 5 -- संभल। चंदौसी शहर का रोडवेज बस स्टैंड आज भी घनी आबादी के दिल में फँसा बैठा है। नतीजा-बसें अंदर घुसने से पहले ही जाम में फंस जाती हैं। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ड्राइवर सुबह-सुबह किसी तरह बसों को भीतर ले आते हैं, लेकिन दिन चढ़ते ही जाम ऐसा कि बसें बाहर ही रुककर यात्रियों को उठा-उतारती रहती हैं। हालांकि रोडवेज प्रशासन नई जगह तलाश चुका है और नए बस स्टैंड के लिए भूमि भी चिन्हित कर दी गई है, लेकिन स्थिति उस छात्र जैसी है जिसने किताब तो खरीद ली, पढ़ाई अभी शुरू नहीं की-निर्माण की दिशा में कोई पहल अभी तक नहीं। स्थानीय लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि नया बस स्टैंड बने तो शहर की ट्रैफिक समस्या आधी खत्म हो जाएगी। लेकिन फिलहाल यह योजना भी शहर की सड़कों की तरह जाम में फंसी हुई दिख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...