संभल, दिसम्बर 22 -- नगर से बदायूं जनपद के इस्लामनगर के लिए रोडवेज ने शनिवार से नई जनता बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस चंदौसी से चलकर इस्लामनगर होते हुए संभल जाएगी और उसी रूट से वापस चंदौसी लौटेगी। खास बात यह है कि इस बस का किराया सामान्य बसों की तुलना में करीब 20 प्रतिशत कम रखा गया है, जिससे यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। यह बस सेवा लगभग पांच घंटे के रूट पर प्रतिदिन दो फेरे लगाएगी। बस के संचालन से चंदौसी से इस्लामनगर, संभल और आसपास के क्षेत्रों में आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। विभाग द्वारा जल्द ही सहसवान और बिल्सी रूट पर भी जनता बस सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। अब तक चंदौसी से इस्लामनगर, सहसवान और बिल्सी जैसे नजदीकी क्षेत्रों के लिए कोई सीधी रोडवेज बस सेवा नहीं थी। ऐसे में मरीजों, छात्रों, व्यापारियों और आम लोगों को न...