चंदौली, जून 23 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में सड़कों किनारे पेड़ विकास कार्यों की भेंट चढ़ रहे हैं। कई मार्गों को चौड़ा करने के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं। वहीं जहां नई मार्ग बनाया जा रहा है उसकी जद में आने वाले पेड़ों को काट दिया गया है। इससे जिले से गायब होती हरियाली को देखते हुए वन विभाग इन मार्गों के किनारे पौधे लगाएगा। ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। इसके लिए जिले के तीन मार्गों का चयन किया गया है। इस पर करीब दस करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वन विभाग की ओर से फक्सि डिपाजिट (एफडी) योजना के तहत जिले में चंदौली से सैयदराजा नौबतपुर बिहार बार्डर तक हाईवे किनारे एक हजार पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। दरअसल इस हाईवे को फोर लेन से सिक्स लेन बनने के बाद से सड़क किनारे बचे पेड़ों क...