चंदौली, जून 30 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। मनरेगा मजदूरों को नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के शुरूआती दो महीने में चंदौली सहित पूर्वांचल के दस जिलों में 1372 ग्राम पंचायतों ने मनरेगा के तहत पंजीकृत जाब कार्ड धारकों को कोई काम ही नहीं दिया है। जबकि अप्रैल और मई के महीने में ही ज्यादातर काम होता है। इन दो महीनों में मनरेगा के तहत हजारों जाब कार्ड धारक काम की तलाश करते रहे, लेकिन उन्हें काम नहीं मिल पाया। वाराणसी, विंध्याचल और आजमगढ़ मंडल के दस जिलों की 9801 ग्राम पंचायतों में 1372 ऐसे गांव हैं जहां मनरेगा के तहत कोई काम नहीं हुआ। इसमें मनरेगा कार्ड धारकों को काम देने के मामले में वाराणसी जिला सबसे अव्वल है। यहां 690 गांवों में से सिर्फ छह गांवों को छोड़कर बाकी सभी गांवों में काम कराया गया। वहीं मनरेगा के तहत काम देने में बलिया सबसे पीछे है...