मिर्जापुर, जून 3 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चंदौली जिले में हुई चोरी मामले में पुलिस ने जमालपुर बाजार स्थित एक बर्तन की दुकान से चोरी का सामान बरामद किया। चंदौली पुलिस दुकानदार को हिरासत में लिया और बरामद चोरी का सामान लेकर चंदौली चली गई। पकड़े गए आरोपितों ने जमालपुर दुकान में बेचने की बात बताई थी। चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हुई थीं। मंदिर से घंटा व मुकुट चोरों ने गायब कर दिया था। इलिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने इलाके में चोरी की योजना बना रहे कुछ चोरों को पकड़ा था। पुलिस पकड़े चोरों को थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में चोरों ने बताया कि चोरी की सामान जमालपुर बाजार स्थित एक बर्तन की दुकान पर बेच दिए हैं। चंदौली पुलिस सोमवार को जमालपुर बाजार पहुंची। पुलिस ने बर्तन व्यवसायी की दुकान से चोरी का घंटा व मुकुट समेत कई...