चंदौली, नवम्बर 28 -- चंदौली, वरिष्ठ संवाददाता। चंदौली को करीब 27 साल पहले जिला घोषित किया गया था लेकिन तब से लेकर अब तक यहां रोडवेज बसों की सुविधा और परिवहन अड्डा नहीं बन पाया था। अब जल्द ही यहां के लोगों की मुराद पूरी होने वाली है। जिले से जमीन और शासन से धन मिलने के बाद शुक्रवार को यूपीएसआरटीसी के एमडी प्रभु नारायण सिंह ने अधीनस्थों के साथ चंदौली स्थित कलक्ट्रेट के पास चिह्नित जमीन का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक पीआर पांडेय और एआरएम उमाशंकर त्रिपाठी को फाइनल संशोधित डीपीआर एक सप्ताह में शासन को भेजने का निर्देश दिया। यह अत्याधुनिक परिवहन बस अड्डा प्रतिदिन 4500 यात्री क्षमताओं का होगा। एमडी ने बताया कि आधुनिक बस स्टेशन पर स्वच्छता, यात्री सुविधा, इलेक्ट्रिक बस-फ्रेंडली व्यवस्था, सुरक्षित यातायात सर्कुलेशन और उच्च-स्तरी...