समस्तीपुर, जुलाई 20 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के चंदौली गांव के चौर में एक पानी से भरे गढ्ढा में रविवार को एक बालक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदौली निवासी प्रमोद सहनी का पुत्र मोनू कुमार (9) के रूप में की गई है। बताया गया है कि बालक किसी को बताये बगैर चौर में चला गया था। जब काफी समय बीतने पर बालक को स्वजन घर पर नहीं देखा तो लोग उसकी खोजबीन करने लगे। इसी बीच चौर के समीप गड्ढे के पास उसके कपड़े पर नजर गई तो लोगों के होश उड़ गये। ग्रामीणों ने गड्ढे के पानी में जाकर खोजा तो बालक पानी के अंदर मृत मिला। उसे बाहर निकालते ही परिजनों की चीख चीत्कार गूंजने लगी। चीख से समूचा वातावरण गमगीन हो गया। लोगों ने पुलिस को बुलाकर घटना के बारे में बताया। उजियारपुर थाना के एसआई राजनाथ राय ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए स...