चंदौली, अगस्त 27 -- चंदौली। चंदौली मझवार स्टेशन के पास हाईवे पर चेकिंग के दौरान सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को करीब 30 लाख का गांजा जब्त किया है। तस्कर डीसीएम वाहन में नारियल के नीचे डेढ़ कुंतल गांजा छिपाकर रखे थे। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वाराणसी के संदहा से गांजा लेकर बिहार बेचने के लिए जा रहे थे। पकड़े गए तस्कर वाराणसी के चोलापुर और चौबेपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया। सदर क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्या ने बताया कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर स्थित चंदौली मझवार रेलवे स...