चंदौली, अगस्त 6 -- चंदौली। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह मंगलवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने चंदौली जिले में एक अत्याधुनिक एथेनॉल, बायोफ्यूल प्लांट की स्थापना के लिए आवश्यक पहल किए जाने का अनुरोध किया। कहा कि चंदौली उत्तर प्रदेश का एक आकांक्षी जिला है। कृषि उत्पादन के क्षेत्र में समृद्ध होने के बावजूद औद्योगिक और ऊर्जा संसाधनों के दृष्टिकोण से अभी भी अपेक्षाकृत पिछड़ा हुआ है। कहा कि कृषि फसलों से उत्पन्न होने वाले अवशिष्ट पदार्थ भूसा, शीरा, भूसी, गोबर आदि यदि वैज्ञानिक पद्धतियों से संसाधित किए जाएं तो यह न केवल हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा का प्रमुख स्रोत बन सकते हैं। बल्कि पर्यावरणीय संरक्षण में भी उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्...