चंदौली, जुलाई 17 -- चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में संभावित आगमन को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। सीएम कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक कर जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के साथ ही विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। वहीं मेडिकल कालेज के साथ ही इससे संबद्ध निर्माणाधीन हास्पिटल के भी निरीक्षण करने की संभावना जतायी जा रही है। इसको लेकर अधिकारी पूरी दिन तैयारियों में लगे रहे। हेलीपैड बनाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं कलेक्ट्रेट और मार्गों की पूरी तरह साफ-सफाई होती रही। विभागीय अधिकारी फाइलों और आंकड़ों को ठीक करने में जुटे रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 17 जुलाई को जिले में संभावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मो...