चंदौली, नवम्बर 11 -- चंदौली, संवाददाता। बलुआ थाना क्षेत्र के नदेसर गांव में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। रविवार की देर शाम सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में छापेमारी कर आरोपी सहित असलहे और कारतूस बरामद किए है। मौके से असलहा बनाने के भारी मात्रा में उपकरण भी मिले हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। सोमवार को एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में इसका खुलासा किया। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बलुआ थाना क्षेत्र के नदेसर गांव में एक व्यक्ति अवैध ढंग से असलहा बनाकर बेचता है। सूचना के आधार पर रविवार की देर शाम एएसपी अनंत चंद्रशेखर के नेतृत्व में सीओ स्नेहा तिवारी और बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार नदेसर गांव पहुंचे। जहां एक घर में अवैध शस्त्रों का निर्माण चल...