चंदौली, जनवरी 28 -- चंदौली, संवाददाता। चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार से दून एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया। इस दौरान जिले की दो राज्यसभा सासंद और सपा सांसद ने रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस का यहां ठहराव होने से लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। इसको लेकर लोगों में हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार भी किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद हो गया था। लेकिन अब हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव यहां शुरू हो गया है। यहां की जनता लंबे समय से एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रही थी। इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर यहां दून ...