समस्तीपुर, जुलाई 16 -- पूसा। चंदौली पैक्स, पूसा परिसर में मंगलवार को एक विशेष आमसभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीसीओ राजीव नयन एवं सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार मौजूद रहे। इस दौरान पैक्स में संचालित होने वाली योजनाओं पर चर्चा की गई। इसमें सीएससी काउंटर, धान अधिप्राप्ति, गेहूं क्रय केंद्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संबंध में अध्यक्ष प्रेम कुमार झा ने विस्तार से चर्चा करते हुए इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी। इसके अलावा पैक्स में सदस्यता अभियान के लिए विशेष तौर पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सदस्य बनाए जाने पर विशेष जोर देते हुए उसके तौर तरीकों से अवगत कराया गया। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि पैक्स का 1000 मिट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम के लिए...