समस्तीपुर, अगस्त 27 -- पूसा। वैनी थाना पुलिस ने चंदौली गाछी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इस दौरान मौके से ट्रक समेत एक पिकअप एवं एक बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया है। वैनी थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर वैनी थाना पुलिस ने बगीचा में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को देखते ही सभी कारोबारी भाग निकले। बाद में ट्रक समेत उस पर लदा शराब व दोनों वाहन जब्त किया गया है। छापेमारी में करीब 2682.9 लीटर शराब बरामद की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चर्चा है कारोबारी शराब की बड़ी खेप ट्रक से खाली करा रहे थे। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिससे कारोबारियों को भागना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...