चंदौली, सितम्बर 29 -- धीना। थाना क्षेत्र के बरहन गांव निवासी 40 वर्षीय ट्रक चालक आलोक यादव की मौत उड़िसा में बीते शनिवार की रात एक हादसे में हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन उड़िसा के लिए निकल गए। परिजन दो दिन बाद उसके शव को लेकर गांव पहुंचेंगे। घटना के बाद ग्रामीण भी मर्माहत है। क्षेत्र के बरहन गांव निवासी आलोक ट्रक चालक है। वही बीते पांच साल से उड़ीसा में ट्रक चलता था। जिससे परिवार का भरण पोषण होता था। लेकिन बीते शनिवार की रात उसकी ट्रक की टक्कर दूसरे ट्रक से हो गई। इसके चलते उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर गांव और परिजनों में मातम छा गया है। ग्राम प्रधान जगमेंद्र यादव ने बताया कि वह बहुत ही मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था। मृतक तीन भाई हैं। वह अपने पिता बिगन यादव का बड़ा पुत्र ...