चंदौली, सितम्बर 3 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। कोबुडो मार्शल आर्टस तृतीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 31 अगस्त को कानपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में कानपुर,चंदौली, लखनऊ, आजमगढ़, मऊ समेत कई जनपद के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 23 पदक के साथ द्वितीय ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। चंदौली कोबुडो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के जिला महासचिव/कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि इसमें शालिनी जायसवाल फाइट और काता में ब्रॉन्ज मेडल, अदिती वेदराज ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, रूजदा जबी ने 2 गोल्ड मेडल जीता। वहीं लवली मौर्य को दो सिल्वर मेडल, कुसुम यादव को ब्रॉन्ज और गोल्ड मेडल मिला। इसी तरह अजमत अली और अंजली दूबे को 2-2 गोल्ड मेडल, रियांश चौधरी को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, अंश, शिव...