चंदौली, नवम्बर 11 -- दुलहीपुर। जिले के दुलहीपुर करवत निवासी दिव्यांग क्रिकेटर वसीम अहमद का चयन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच के लिए पहला क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने बतौर बैटिंग विकेटकीपर के लिए किया है। श्रीलंका में 14 से 16 नवंबर तक कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगी। वसीम अहमद ने बताया कि श्रीलंका की कोलंबो में स्थित स्काई स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेला जाएगा। 17 नवंबर को वहां से वापसी होगी। कहा कि श्रीलंका में जाकर भारत का नाम रोशन करके भारत का मान सम्मान बढ़कर लौटूंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...