चंदौली, जनवरी 24 -- पड़ाव/चंदौली , हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव के समीप गंगा किनारे शनिवार की सुबह 32 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई जब गंगा किनारे पहुंचे। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। शहर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा। शव शिनाख्त के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...