चंदौली, मई 15 -- चंदौली। पूर्वांचल डिस्कॉम के एमडी शंभू कुमार ने बुधवार रात कई अधीक्षण अभियंताओं के तबादले कर दिए। विद्युत वितरण मंडल (चंदौली) के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल को मऊ भेजा गया है। इसी तरह मुख्यालय से संबद्ध राम बाबू को चंदौली का अधीक्षण अभियंता बनाया गया है। विद्युत वितरण मंडल (जौनपुर) प्रथम के अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना को गाजीपुर भेजा गया है। विद्युत नगरीय वितरण प्रयागराज द्वितीय में तैनात रहे अधीक्षण अभियंता मुकेश बाबू को विद्युत वितरण मंडल (जौनपुर) प्रथम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस उलटफेर को प्रशासनिक आवश्यकता के दृष्टिगत बताया जा रहा है। हालांकि चर्चा यह भी है कि विभागीय कार्यों में लापरवाही से ट्रांसफर किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...