धनबाद, जून 4 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र की तेतुलमारी कोलियरी के पुराने चेक पोस्ट के समीप चंदौर बस्ती के ग्रामीणों ने चेतावनी भरा पत्र चिपकाया है। इस पत्र के चिपकाए जाने के बाद बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कर्मियों में हड़कंप है। इस संबंध में ग्रामीणों ने सिजुआ जीएम व तेतुलमारी कोलियरी एजेंट के साथ वार्ता कर प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है। इस संबंध में ग्रामीण जीतेंद्र वर्मा, रवींद्र वर्मा, बद्रीनाथ वर्मा व जयमंगल वर्मा ने बताया कि गांव को डीजीएमएस द्वारा 26 फरवरी 1997 को डेंजर जोन घोषित किया गया है। बावजूद प्रबंधन अभी तक पुनर्वास को लेकर कोई पहल नहीं कर रहा है। आउटसोर्सिंग के माध्यम से बस्ती के बगल में काम लिया जा रहा है। स्थिति यह उत्पन्न हो गई है कि जब भी वर्षा होती है तो गैस रिसाव व गोफ बनने लगता है। कहा कि अगर प्रबंधन शीघ्र इस दिशा ...