धनबाद, नवम्बर 18 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी के पांडेडीह स्थित चंदौरी बस्ती के समीप अवैध उत्खनन के लिए खोले ग‌ए मुहाने की भराई सोमवार को सिजुआ क्षेत्र के सीआई‌एसएफ व तेतुलमारी कोलियरी प्रबंधन समेत स्थानीय पुलिस की देखरेख में की गयी। ग्रामीणों ने कहा कि यह छापेमारी सिर्फ खानापूर्ति है। अगर पत्थरयुक्त ओबीआर डालकर पूर्ण रूप से भराई की जाए, तो शायद धंधेबाज कोयले का खनन नहीं कर पाते। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोयले का अवैध खनन पूर्ण रूप से बंद नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर ए‌एस‌आई बालदेव यादव, मैनेजर प्रदीप कुमार मिश्रा, पीके पप्पु सिंह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...