मेरठ, मई 17 -- जानीखुर्द। जानी के चंदौरा गांव में शुक्रवार देर शाम दो पक्षों के बीच पुराने विवाद में संघर्ष हो गया। एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर मारपीट करते हुए गोली चला दी। गोली लगने से पिता-पुत्र घायल हो गए। आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया है। चंदौरा निवासी जमात अली उर्फ मुन्नू और शकील के बीच पुराना विवाद है। शुक्रवार देरशाम शकील पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर जमात के घर हमला बोल दिया। संघर्ष में जमात अली और उसका पुत्र आसिफ गोली लगने से घायल हो गए। जमात की कमर के नीचे और आसिफ के कंधे में गोली लगी। अब्दुल खालिक भी मारपीट में घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। गांव में सुरक्षा को लेकर रात में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...