बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- चंदौरा गांव में अखंड कीर्तन से पहले 201 श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा फोटो : कलश रहुई : रहुई प्रखंड के चंदौरा गांव में शनिवार को कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाएं। रहुई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चंदौरा गांव स्थित देवी स्थान मंदिर में रविवार से 48 घंटे का अखंड- कीर्तन शुरू होगा। इससे पहले शनिवार को चंदौरा और इमलीबिगहा गांवों की 201 श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली। पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार कलश यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया। पूजा समिति के अविनाश महतो, रोशन कुमार व अमित कुमार ने बताया कि चंदौरा और इमलीबिगहा गांवों के सहयोग से देवी मंदिर का छह लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किया गया है। बख्तियारपुर से लाए गये गंगाजल को ब्रह्म स्थान मंदिर के पास वैदिक मंत...