दरभंगा, अप्रैल 19 -- कमतौल/जाले। जाले थाना क्षेत्र की सहसपुर पंचायत के चंदौना गांव में बीते गुरुवार की देर रात बारिश के दौरान सोयी अवस्था में सर्पदंश से 60 वर्षीय किसान संजय ठाकुर की मौत हो गयी। परिजनों ने इसकी सूचना जाले थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। स्थानीय समाजसेवी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि संजय अपने पशुओं व अनाज की रखवाली करने के लिए प्रत्येक रात में अपने खलिहान पर अकेले सोते थे। इसी क्रम में बारिश के दौरान उसे किसी सांप ने डस लिया। जब तक उन्हें इलाज के लिए कहीं ले जाया जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया गया है कि उनके बड़े पुत्र की भी असामयिक मौत बीते एक वर्ष पूर्व हो चुकी है। ट्रेन से गिर महिला जख्मी तारडीह। दरभंगा-नर्मिली रेलखण्ड के लोहना रोड रेलवे स्टेशन पर शुक्रवा...