हमीरपुर, दिसम्बर 4 -- हमीरपुर। सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण चंदौखी संपर्क मार्ग के नवनिर्माण कार्य का भूमि पूजन सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने किया। हमीरपुर-राठ मार्ग पर स्थित कलौलीतीर बैठका धाम से चंदौखी होते हुए हमीरपुर मार्ग तक बनाए जाने वाले इस संपर्क मार्ग की कुल लंबाई 2.850 किमी है। यह सड़क 191.61 लाख रुपए से बनेगी। जिसका गुरुवार को सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति ने भूमिपूजन कर समय एवं मानक के अनुरूप बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता जताते हुए इसे विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान चंदौखी विमल कुमार श्रीवास्तव, ट...