अलीगढ़, मार्च 6 -- चंदौखा शूटिंग रेंज में 25 व 50 मीटर राइफल रेंज का होगा उच्चीकरण अलीगढ़। शूटिंग रेंज चंदौखा का गुरूवार को डीएम संजीव रंजन द्वारा निरीक्षण किया गया। मुख्य प्रशिक्षक नरेन्द्र मोहन सक्सेना ने बताया कि शूटिंग रेंज में अब तक कुल 50 पंजीकरण हुए हैं जबकि वर्तमान में लगभग 08-10 नियमित एवं अनियमित प्रशिक्षणार्थी आते हैं। डीएम ने 25 व 50 मीटर राइफल रेंज के उच्चीकरण के लिए एडीएम सिटी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान डीएम ने भी राइफल से लक्ष्य पर निशाना साधा। 0-कलक्ट्रेट में आज और कल लगेगा महिला बाजार अलीगढ़। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 07 व 08 मार्च को कलैक्ट्रेट परिसर में स्टॉल लगाकर महिला बाजार लगाया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार बताया कि आमजन महिला बाजार में खरीददारी कर सकते हैं। 0-नन्...