पीलीभीत, नवम्बर 7 -- थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने थाना बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री बरखेड़ा के एक इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की छात्रा है। तीन नवंबर को सुबह नौ बजे उसकी पुत्री घर से विद्यालय जाने की बात कह कर निकली थी। जो काफी देर तक वह घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की गई। जानकारी करने पर पता चला कि उसकी पुत्री उस दिन विद्यालय पहुंची ही नहीं है। उसकी पुत्री को निमित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी चंदौसी जनपद संभल बहला फुसलाकर अपने साथी माधव पंडित के सहयोग से ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...