बिजनौर, नवम्बर 23 -- चंदोक रेलवे स्टेशन के पास बिजनौर-हरिद्वार मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 495-बी पर अब ओवरब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया है। वर्षों से चल रही मांग के बाद रेल मंत्रालय ने परियोजना को अपनी स्वीकृति दे दी है। मंत्रालय की मंजूरी और बजट आवंटन के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह क्रॉसिंग नजीबाबाद-लक्सर रेल मार्ग पर स्थित है, जहां दिनभर भारी भीड़ और लंबा जाम लगा रहता है। चंदोक क्षेत्र में चीनी मिलों के लिए गन्ना सीजन के दौरान ट्रकों और ट्रॉलियों की आवाजाही काफी बढ़ जाती है। ऊपर से इस ट्रैक पर 24 घंटे में करीब 120 ट्रेनें अप और डाउन गुजरती हैं, जिससे आवागमन और भी खतरनाक हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम और दुर्घटना का भय यहां आम बात बन चुका है, इसलिए आरओबी या अंडरपास की मांग वर्षों से उठती रही है। इसी...