विकासनगर, दिसम्बर 1 -- कालसी ब्लॉक अंतर्गत खत अठगांव के चंदोऊ गांव के लिए लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनी पंपिंग योजना आज तक शुरू नहीं हो पाई। योजना के तहत बनाए गए टैंक क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बिछाए गए नल भी जंक खा रहे हैं। विभाग इसकी वजह टेक्निकल फॉल्ट बता रहा है, लेकिन करोड़ रुपये बनी इस योजना के टेक्निकल फाल्ट को ग्यारह साल बाद भी ठीक नहीं जा सकता है। जिससे चंदोऊ गांव के किसानों को योजना का आज तक लाभ नहीं मिल पया है। दरअसल, वर्ष 2014 में नलकूप खंड देहरादून की ओर से चंदोऊ गांव में सिचाई के लिए एक पंपिप योजना बनाई थी। लेकिन गडियारा खड्ड बनी बनी लगभग दो किमी लंबी पंपिंप योजना में आज तक पानी नहीं चढ़ पाया है। विभाग इसे अभी तक शुरू ही नहीं कर पाया है। योजना को बने हुए ग्यारह साल हो चुके हैं, लेकिन चंदोऊ के किसान आज भी योजना से पानी मिलने की र...