पीलीभीत, अगस्त 17 -- पीलीभीत,संवाददाता। पहाड़ों पर लगातार हुई बारिश के बाद ड्यूनी बैराज से देवहा नदी में छोड़े गए पानी से फैली दहशत शनिवार को समाप्त हो गई। चंदोई नावकूड़ मार्ग पर आए पानी और बेनीचौधरी की ओर हुआ पानी का रुख शुक्रवार रात को थम गया। शनिवार को पानी पूरी तरह से उतर गया। बाढ़ की आशंका को लेकर चिंतित लोगों को राहत मिली। हालांकि पानी का बहाव अभी भी तेज है। पुलिस और प्रशासनिक टीमों में एडीएम ऋतु पूनिया ने मौके पर पहुंच कर अधिकारियों के साथ भ्रमण किया और क्षेत्रीय लोगों से संवाद कर परेशानियों व आवश्यक जरूरत पर बात की। डयूनी बैराज से देवहा नदी में 51 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद देवहा नदी पूरी तरह से उफना गई थी। जिससे चंदोई-नावकूड़ मार्ग पर बाढ़ का पानी बहने लगा था। ग्राम नावकूड़ में सटकर बह रही देवहा नदी की चपेट में कई घर आने...