जमुई, अक्टूबर 5 -- झाझा,निज संवाददाता चंदे के सवाल को ले एक अधिवक्ता से मारपीट करते हुए पंद्रह हजार रुपए की छिनतई के आरोप का एक मामला सामने आया है। इस क्त्रम में झाझा नप क्षेत्र के चरघरा के वीरेंद्र साव ने चरघरा के ही विकास कुमार उर्फ विक्की,शशि,बिट्टू व बब्लू कुमार एवं श्यामसुंदर साव समेत पांच-छह अज्ञात को आरोपी बनाते हुए थाना में एक मामला दर्ज कराया है। आवेदन में बताया है कि बीते रविवार को वह पूजा सामग्री की खरीदारी के क्त्रम में जब एनएच 333 सड़क पर आजाद चौक पास पहुंचे तो आरोपियों ने घेर कर मंदिर निर्माण को चंदे की मांग की। बकौल आवेदक,उनके द्वारा दशहरे के बाद यथाशक्ति चंदा देने का भरोसा देने पर वे लोग उसी वक्त देने की बात कहने लगे। आवेदन में आरोप है कि उनके द्वारा विरोध पर उनकी कनपटी पर पिस्तौल सटाते हुए जेब से पंद्रह हजार रुपए निकाल लिए...