बेगुसराय, जुलाई 7 -- बीहट। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बरौनी अंचल के बैनर तले फेडरेशन के नेता रहे कामरेड चंदेश्वरी प्रसाद सिंह की जयंती पर मध्य विद्यालय बीहट में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक राजेन्द्र राजन ने किया। पूर्व विधायक ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों के लिए कामरेड सी. पी. सिंह सदैव तत्पर रहते थे। बीहट स्टूडेन्ट क्लब के गठन से खिलाड़ियों को हरेक तरह से मदद में करने में वे सदैव आगे रहते थे। मौके पर विधान पार्षद सर्वेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद सिंह, राजकुमार सिंह, बीहट स्टूडेन्ट क्लब के महासचिव नवल किशोर सिंह, अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, कमल वत्स, अंकिता कुमारी, राजकिशोर, पप्पू सिंह, प्रसन्ना प्रशांत समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...