बरेली, जून 2 -- दीप तिवारी 02बीएलवाई42-डीआईओएस को ज्ञापन देते शिक्षक बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के पदाधिकारियों ने जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन लोगों ने कहा कि शासन का साफ आदेश है कि पदोन्नति अब संयुक्त शिक्षा निदेशक के स्थान पर डीआईओएस करेंगे। इसके बावजूद उनके कार्यालय में पदोन्नति नहीं हो रही है जबकि अन्य जनपदों में यह स्थिति नहीं है। उन्होंने पदोन्नति के साथ, प्रोन्नत वेतनमान एवं अन्य लंबित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश रस्तोगी, प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा, मंडल मंत्री डॉ. संजय सिंह, जिलाध्यक्ष श्याम नारायण शर्मा, जिला मंत्री प्रदीप पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी...