शामली, मई 14 -- चंदेना मार्ग पर संदिग्ध प्रस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी सूचना के बाद पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के सिर पर हैलमैट लगा था जबकि बाईक बराबर मे पडी थी परन्तु शरीर पर चोट के निशान नही होने से मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। पुलिस प्रथम दृश्टया दुर्घटना मे मौत होना बता रही है। मंगलवार की सुबह जलालाबाद चन्दैना मार्ग पर कबीर अध्यात्म केन्द्र के निकट सडक किनारे गडढे मे एक व्यक्ति को दौड लगा रहे चन्दैना का कुछ युवाओ द्वारा देखा गया जिसकी सूचना उनके द्वारा गांव मे व जलालाबाद पुलिस को दी जिसके बाद चौकी प्रभारी पवन उपाध्याय मौके पर पहुंचे जब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहिचान हरेन्द्र उर्फ टीटू पुत्र रणपाल निवासी बुडिना कला थाना तितावी के रूप मे हुई । पुलिस की सूचना पर परि...