गुड़गांव, अक्टूबर 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। चंदू बुढेड़ा में जल शोधन संयंत्र की छठी यूनिट को तैयार करने के लिए टेंडर दोबारा जारी किया जाएगा। पुराने टेंडर को रद्द कर दिया है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार टेंडर की शर्तों में बदलाव करके इसे जारी किया जाएगा। करीब 100 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) के इस संयंत्र के निर्माण पर करीब 54 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बता दें कि गत 21 अप्रैल को जीएमडीए ने चंदू बुढेड़ा में नया जल शोधन संयंत्र लगाने के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे। योजना के तहत आवंटन के बाद 54 करोड़ रुपये की राशि के इस टेंडर को दो साल की समयावधि में पूरा होना था। 17 मई को इसकी तकनीकी बिड को खोला गया। छह कंपनियों ने आवेदन किया था। एक कंपनी के पास जल शोधन संयंत्र के निर्...