गुड़गांव, मई 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शहरवासियों की पानी की मांग को पूरा करने के लिए चंदू बुढेड़ा में जल शोधन संयंत्र की छठी यूनिट तैयार की जाएगी। इसकी क्षमता 100 एमएमडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) होगी। अगले दो से तीन महीने के अंदर इसके तहत काम शुरू हो जाएगा। जीएमडीए ने दो महीने पहले छठी यूनिट के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे। इसके लिए छह कंपनियों ने आवेदन किया है। इन कंपनियों के दस्तावेज की जांच करने के बाद वित्तीय बोली को खोला जाएगा। इसके बाद टेंडर आवंटन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। टेंडर आवंटन के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय खरीद समिति की बैठक में नेगोसिएशन के बाद टेंडर आवंटित होगा। इस संयंत्र के निर्माण में करीब 54 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। टेंडर आवंटन के बाद दो साल के अंदर इस संयंत्र ...