गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम। चंदू बुढेड़ा जल शोधन संयंत्र की चौथी यूनिट का ट्रायल शुरू हो गया है। मंगलवार को पानी के शोधन को लेकर लगी मशीनरी का ट्रायल हुआ है। बुधवार को भी यह ट्रायल चलेगा। इसके बाद पाइप लाइन की सफाई करने के बाद इस यूनिट से पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी। चंदू बुढेड़ा जल शोधन संयंत्र में 100-100 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता की तीन यूनिट हैं। 100 एमएलडी क्षमता की चौथी यूनिट को करीब 76 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है। सोमवार को एनसीआर नहर के माध्यम से आ रहे पानी का ट्रायल किया गया। मंगलवार को पानी को शोधित करने के लिए लगाई गई पंपिंग मशीनरी की जांच की गई। बुधवार को जांच खत्म होने के बाद गुरुवार यानि 15 मई को पाइप लाइन की सफाई का काम किया जाएगा। सबकुछ ठीकठाक रहा तो 16 मई से पेयजल सप्लाई की लाइन में अतिरिक्त पानी को छ...