गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गांव चंदू बुढेड़ा में चौथा जल शोधन संयंत्र अगले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। इस संयंत्र को शुरू करने के लिए 11केवीए क्षमता का बिजली कनेक्शन मिल गया है। उम्मीद है कि इसके शुरू होने के बाद इस बार गर्मियों में पेयजल संकट नहीं बनेगा। गुरुग्राम में मौजूदा समय में 570 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता के जल शोधन संयंत्र हैं। इनमें से चंदू बुढेड़ा में 100-100 एमएलडी क्षमता के तीन संयंत्र हैं, जबकि गांव बसई में 270 एमएलडी क्षमता के संयंत्र हैं। पिछले कई सालों से गर्मी के मौसम में मिलेनियम सिटी में पेयजल संकट पनप जाता है। पानी की सबसे अधिक किल्लत डीएलएफ के फेज-एक से पांच, सुशांत लोक के फेज-एक, दो और तीन, सेक्टर-21, 22, 23, पालम विहार और सेक्टर-58 से लेकर 80 तक होती है। इसके अलावा पुराने गु...