नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म चंदू चैंपियन को ऑडियंस से अच्छा रिएक्शन मिला था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल थी। एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे। अब ये जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने वाली है। खास बात ये है कि दोनों इस बार भी स्पोर्ट्स फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म होगी जिसके प्री-प्रोडक्शन का काम जल्दी शुरू होने की खबर है।कबीर खान की फिल्म में कार्तिक बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है, 'कबीर खान हर फिल्म में कुछ नया दिखाने की कोशिश करते हैं और इस बार भी उनकी कहानी दमदार और इमोशनल होगी। उन्हें लगता है कि कार्तिक इस रोल के लिए बिल्कुल फिट हैं, और दोनों मिलकर ऑडियंस को एक नया सिनेमैटिक अनुभव देना चाहते हैं।' रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म कार्तिक आर्यन के कर...