धनबाद, जून 6 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर थाना अंतर्गत चंडूडीह गांव निवासी कुदुस अंसारी के 16 वर्षीय पुत्र सनाउल अंसारी की अज्ञात कारणों से हत्या कर दी गई। उसकी लाश गुरुवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ही बर्गीडीह, देवली में एक चाहरदीवारी के पेड़ से लटकी पाई गई। लाश से दुर्गंध आ रही थी। गला और हाथ -पैर बांध दिया गया था। गले में निशान पाई गई। बताया जाता है कि सनाउल अंसारी 3 जून को दिन में गोविंदपुर बाजार जाने की बात कह कर गांव के ही असगर अंसारी के साथ निकला था। उसके लापता होने की सूचना गोविंदपुर पुलिस को 4 जून को दी गई थी। सूचना पाकर ही पुलिस सक्रिय हुई। उसके मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला गया और अन्य कानूनी प्रक्रिया की गई। पुलिस इस मामले की तहकीकात कर ही रही थी कि गुरुवार शाम 4 बजे में लाश की सूचना मिली। पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली घट...