शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- पुवायां, संवाददाता। गंगसरा स्थित चंदी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित सीबीएसई विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने नवाचार और वैज्ञानिक सोच का शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 7 की छात्राएँ सवगुन कौर और एकमप्रीत कौर के "सोलर सीडर" प्रोजेक्ट ने सभी का ध्यान खींचा। यह मॉडल सौर ऊर्जा की सहायता से बीज बोने की प्रक्रिया को आसान, किफायती और पर्यावरण-अनुकूल बनाता है। उत्कृष्ट प्रस्तुति के आधार पर इस प्रोजेक्ट का चयन नेशनल लेवल के लिए किया गया, जिससे विद्यालय में हर्ष का माहौल है। वहीं कक्षा 9 के अरमान सिंह और अंश शर्मा ने "ऑटोमेशन सिस्टम ऑफ गार्बेज कलेक्शन एंड ऑर्गैनिक-इनऑर्गैनिक वेस्ट मैनेजमेंट" प्रस्तुत किया, जो स्वचालित कचरा प्रबंधन का आधुनिक समाधान देता है। इन प्रोजेक्टों को तैयार करने में जूही सिंह, अर्चना मिश्रा, नवनीत कौर, रिज़वा...