प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 10 -- जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज तहसील के चंदीपुर गांव से रामदेव पट्टी जाने वाली सड़क का लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण कराया गया था। मरम्मत के अभाव में सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क की मरम्मत ठीक से नहीं कराई गई थी। इस कारण बरसात होते ही सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गई। चंदीपुर गांव के पास सड़क धस गई थी और लघु माध्यमिक विद्यालय के पास सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई थी। रामदेव पट्टी गांव में मुस्लिम बस्ती के पास सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। बार-बार शिकायत के बाद भी विभाग सड़क को ठीक नहीं कर रहा था। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने सात अगस्त के अंक में समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होते ही सड़क विभाग आनन फानन में जानलेवा गड्ढों में ट्रैक्टर से गिट्टी...