पीलीभीत, अगस्त 11 -- पूरनपुर। जलस्तर कम होने के बाद शारदा नदी ने जमीनों को काटना तेज कर दिया है। नदी लगातार फसलों के साथ ही जमीन को निगल रही है। इससे ग्रामीणों की चिंता भी बढने लगी है। कटान की गति तेज होने के बाद भी रोकथाम को लेकर कोई प्रयास शुरु नहीं हो सके हैं। ऐसे में ग्रामीण अब खुद सुरक्षा को लेकर काम करेंगे। जेई और एई ने सोमवार से काम शुरू कराने का दावा किया है। बारिश थमने के बाद शारदा नदी में जल स्तर तेजी के साथ कम होने लगा था। बनबसा बैराज से भी पानी कम ही डिस्चार्ज हो रहा है। नदी ने पानी कम होने के साथ ही कटान को बढ़ा दिया है। हजारा क्षेत्र के गांव आजादनगर में कटान होने के साथ ही नदी ने गांव चंदिया हजारा में कटान शुरु कर दिया था। तीन दिनों से नदी यहां पर गांव के लोगों की गन्ने की फसल के साथ ही जमीन का सफाया कर रही है। नदी के कटान क...