पीलीभीत, अगस्त 7 -- बारिश के दौरान बिजली न होने की दशा में होने वाली परेशानी को लेकर प्रशासन ने गांव चंदिया हजारा में ग्रामीणों को मोमबत्ती के पैकेट वितरित किए हैं। इसके अलावा किसी भी समस्या पर बाढ शारणालय और चौकी पर जाकर सूचना देने की बात कही है। इधर गांव में संभावित बाढ को देखते हुए बाढ खंड की टीम ने भी नदी किनारे जाकर कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। बैराज से पानी डिस्चार्ज होने के बाद नदी किनारे बसे गांवों के लोगों की चिंता भी बढने लगी है। इसको लेकर प्रशासन भी अब डीएम के निर्देश के बाद सक्रिय हो गया है। बुधवार को तहसील प्रशासन ने गांव चंदिया हजारा पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद बिजली की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों को रोशनी के लिए मोमबत्ती के पैकेट दिए। इसके अलावा बाढ के जिम्मेदारों ने भी गांव जाकर जायजा लिया। नदी किनारे पहुंचक...