पीलीभीत, अगस्त 10 -- पूरनपुर, संवाददाता। आजादनगर के साथ ही शारदा नदी ने अब गांच चंदिया हजारा में भी तेजी के साथ कटान शुरु कर दिया है। स्परों को अपने आगोश में लेने के बाद नदी ने जमीन को गन्ने की फसल के साथ ही काटना शुरु कर दिया है। कटान की जानकारी होने पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। नदी में फसल सहित जमीन को किसान बेवश होकर जाते देखते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन कटने के बाद गांव भी मुहाने पर आ जाएगा। वहीं दो माह बाद चीनी मिल शुरु होगी। ऐसे में गन्ने की फसल का सफाया होने से परिवार के सामने समस्या गहरा जाएगी। बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ चल रहा था। इससे नदी कटान नहीं कर पा रही थी। दो दिनों से नदी का जलस्तर सामान्य बना हुआ है। इसके चलते नदी ने आजादनगर में पहले कटान शुरु किया था। इसके बाद शनिवार से चंदिया हजारा में तेजी के साथ ...