पीलीभीत, मार्च 2 -- ग्राम पंचायत चंदिया हजारा को जाने वाली हाईटेंशन लाइन के तार खेतों के ऊपर से निकले हैं। गर्मी के दिनों में इन तारों की बजह से गेहूं व गन्ना फसल में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। लाइन को सही कराने के लिए प्रधान व ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को पत्र दिए। इसपर लाइन को ऊंचा करने के साथ झूल रहे तारों को सही करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पूरनपुर डिवीजन क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा के लिए शेरपुरकलां बिजली उपकेंद्र से एचटी लाइन है जो जर्जर है। तार झूल रहे हैं। यह हाईटेंशन लाइन कई किसानों के खेतों के ऊपर से गुजरी है। गर्मी के दिनों में हवा चलने पर झूल रहे तार आपस में टकराते हैं जिससे स्पार्किंग होती है और गन्ना व गेंहू की फसल में आग लग जाती है। ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू ने बताया कि बिजली विभाग के लोगों से जर्जर लाइन...