मऊ, अगस्त 14 -- मऊ। बड़रांव ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत रेवरिडीह में लगभग बीस मीटर में गड्ढों में तब्दील सड़क जलजमाव के कारण राहगीरों के लिए जानलेवा बन गई थी। लोगों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए हिन्दुस्तान ने 13 अगस्त के अंक में 'रेवरिडीह में सड़क के गड्ढे बने जानलेवा हेडिंग से फोटो के साथ खबर प्रकाशित की थी। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन को आईना दिखाते हुए चंदा जुटाकर सड़क के गड्ढों में ईंट के टुकड़े डलवाना शुरू कर दिए, जिससे अब आवागमन कुछ आसान हो सकेगा। घोसी-मुहम्मदाबाद गोहना राज्य मार्ग पर नदवासराय बाजार से हमीदपुर जाने वाले संपर्क पिच मार्ग की मरम्मत लगभग पांच वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी ने कराई थी। समय बीतने के साथ यह सड़क जगह-जगह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई। रेवरिडीह के समीप लगभग दो वर्ष से बीस मीटर सड़क गड्ढे में तब्दील होने स...